एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-ब्रिटेन में सप्ताहांत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। पेट्रोल की औसत कीमत 148 दशमलव शून्य-दो पेंस प्रति लीटर और डीजल का औसत मूल्य 151 दशमलव पांच-सात पेंस प्रति लीटर हो गया। नवम्बर 2021 के बाद इन दोनों पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।रॉयल ऑटोमोबाइल क्लब के प्रवक्ता सीमॉन विलियम्स ने रूस और यूक्रेन के बीच बने तनाव के कारण तेल की कीमतों में बेहताशा वृद्धि को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।