एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-भारत में संग्रहालयों की पुनर्कल्पना’ पर दो दिन का वैश्विक शिखर सम्मेलन आज हैदराबाद में शुरू हो रहा है। संस्कृति मंत्रालय ने देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने के लिए अपनी तरह के पहले शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है। केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। देश और विदेश में स्थित संग्रहालय इस अवसर पर भावी पीढ़ी को जानकारी देने के लिए सांस्कृतिक धरोहर की झलक पेश करेंगे।