एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव को करोडो रूपये के चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया है। रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने डोरंडा कोषागार से एक अरब 39 करोड 35 लाख रूपये की अवैध निकासी से जुडे मामले में लालू यादव को दोषी पाया। अदालत ने 24 आरोपियों को बरी कर दिया। दोषियों को सजा 21 फरवरी को सुनाई जाएगी। अदालत ने यादव को होटवार जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।