दैनिक हिमाचल न्यूज- बुजुर्गों के प्रति आदर और सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डीसीएम लैंड ऑफ गॉड्स (डी लॉग्स) स्कूल में आज ग्रैंडपेरेंट्स डे बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश वंदना से हुई। जिसके बाद छात्रों ने अपने दादा-दादी के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त करते हुए भावपूर्ण कविताएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बनाने के लिए दादा-दादियों के लिए विशेष खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खूब आनंद उठाया। विद्यार्थियों ने आकर्षक धन्यवाद डांस प्रस्तुत कर अपने दादा-दादी के प्रति आभार प्रकट किया।

स्कूल की समन्वयक पारुल राजपूत ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दादा-दादी बच्चों के जीवन के लिए प्रेरणा का स्रोत होते हैं और उनके संस्कार ही आने वाली पीढ़ी के लिए मजबूत नींव तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि डीसीएम लॉग्स स्कूल में जहां विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार किया जाता है, वहीं उनके अंदर ऐसे संस्कार भी दिए जाते है जिससे वे अपने मूल्यों व संस्कृति से जुड़े रहे।



