दैनिक हिमाचल न्यूज- आज हरिजन सेवक संघ शाखा जिला सोलन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने पूरी कार्यकारिणी की सूची प्रदेश अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल को सौंपी। इस कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद धीमान, उपाध्यक्ष श्याम लाल चौहान, महासचिव खेमराज, संगठन सचिव भगतराम कश्यप, सचिव कुलदीप कुमार, सहसचिव चमन लाल, प्रेस सचिव रोहित तनवर, कोषाध्यक्ष रूपेंद्र कश्यप और मीडिया प्रभारी राजकुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई।

मुख्य सलाहकार टेकचंद कश्यप तथा सलाहकार भगतराम रघुवंशी व नरेश कुमार बनाए गए हैं। इसके अलावा लायकराम, रामशरण, श्रीमती सुमन, श्रीमती सुषमा, धर्मवीर, नरेंद्र कुमार, कृष्ण लाल, दिलीप सिंह, पुष्पेंद्र, मोहन सिंह, सोमनाथ और दयाराम को सदस्य बनाया गया है।
कार्यकारिणी के गठन पर सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने खुशी जताई तथा समाज के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया।





