एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने प्रतिबंधित ऐप्स की सूची जारी की है। 54 ऐप्स की सूची में कुछ ऐसे ऐप्स शामिल हैं जिन्हें पहले सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था,लेकिन इन्हें नये नामों से रीब्रांड और रीलॉन्च किया गया था।आधिकारिक पुष्टि होने पर और मूल देश स्थापित करने के बाद एक बार फिर ऐप्स को बैन करने के आदेश जारी किए गए हैं।