एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-यूक्रेन ने अपनी सीमा पर तनाव बढ़ने के मद्देनज़र रूस और यूरोपीय सुरक्षा समूह के प्रमुख सदस्यों देशों की बैठक बुलायी है। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा है कि रूस ने सीमा पर सेना के जमावड़े के बारे में स्थिति स्पष्ट करने के उसके औपचारिक आग्रह को नज़रअंदाज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगले कदम के रूप में रूस की योजना के बारे में स्पष्टवादिता के लिए उसने 48 घंटे के अन्दर बैठक बुलाने का आग्रह किया था। हालांकि रूस ने यूक्रेन पर किसी तरह के हमले की योजना से इन्कार किया है।
इस बीच, एक दर्जन से अधिक राष्ट्रों ने अपने नागरिकों को यूक्रेन छोडने के लिए कहा है। कुछ देशों ने तो अपने दूतावास के कर्मचारियों को वापस बुला लिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कल अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात की। राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा है कि जो बाइडन ने यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन दोहराया है।