एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि मुद्रास्फीति पर आधारित थोक मूल्य सूचकांक में लगातार गिरावट आ रही है।पिछले महीने मुद्रास्फीति की वार्षिक दर 12 दशमलव नौ-छह प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय ने बताया है कि नवंबर 2021 में मुद्रास्फीति की दर 14 दशमलव आठ-सात प्रतिशत दर्ज होने के बाद से इसमें गिरावट जारी है। दिसंबर महीने में यह दर 13 दशमलव पांच-छह प्रतिशत थी।मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2021 के इसी महीने की तुलना में पिछले माह मुद्रास्फीति की उच्च दर का मुख्य कारण खनिज तेलों, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, प्रमुख धातुओं, रसायनों और रासायनिक उत्पादों तथा खाद्य पदार्थों आदि की कीमतों में वृद्धि होना है।आर्थिक सलाहकार कार्यालय, उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग ने नवंबर 2021 और जनवरी 2022 के थोक मूल्यों के सूचकांक आज जारी किए हैं।