ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-हिमाचल उत्तराखंड की सीमा पर चुनावो के मध्यनजर गोविंदघाट नाके पर उत्तराखंड जा रहे वाहनों की जांच पुलिस पूरी मुस्तैदी से कर रही है।डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया की उत्तराखंड में चुनाव के होने के कारण सीमा पार उत्तराखंड जा रहे सभी वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया की चुनावो को देखते हुए हिमाचल व हरियाणा से हो रही शराब की तस्करी को रोकने के लिए सभी वाहनों की जांच की जा रही है।इस दौरान हिमाचल पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से कर जांच कर रहे है।उधर हिमाचल की सीमा पर भी हिमाचल पुलिस उत्तराखंड में चुनाव के मध्य नजर देखते हुए अपनी सीमाओ पर चोकसी बनाए हुए है। डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि वो खुद देर रात उत्तराखंड के साथ लगती सभी सीमाओ पर पहुंचे व जवानों को दिशा निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि चुनावो के मध्यनजर हिमाचल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है वह उत्तराखंड की तरफ जाने वाले सभी वाहनों की जांच मुस्तैदी से की जा रही है।