ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:-सोलन विकास खण्ड की पट्टाबराबरी पँचायत में देवी भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। जिस बारे में रविवार को पूर्व पँचायत समिति सदस्य डीडी कश्यप की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पुरानी शिव महापुराण कथा वाली कमेटी प्रधान श्रीराम कौशल ,वरिष्ठ उपप्रधान राम चन्द शर्मा, मुख्य सलाहकार डीडी कश्यप, उप प्रधान सुखराम, महासचिव अजित कौशल ,कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार कश्यप तथा सलाहकार रोशन लाल कौंडल आदि इस कथा का प्रबंधन व देखरेख करेंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 मार्च से 14 मार्च तक यह कथा आयोजित की जाएगी। आचार्य शशांक कृष्ण कौशल करसोग को कथा का व्याख्यान करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस बैठक में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

