ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनी मटेरनी में सात दिवसीय एनएसएस का विशेष शिविर शुरू हुआ । इस शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत मटेरनी की प्रधान अंजू जगोता ने किया । सात दिवसीस शिविर के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि शिविर में भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवियों द्वारा स्कूल परिसर के अलावा अन्य स्थानों में साफ सफाई की जाएगी । इसके साथ ही लोगों को विभिन्न विषयों को लेकर भी जागरूक किया जाएगा । वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज महाजन ने अपने सम्बोधन में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अनुशासन व प्रेम में रहकर निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही कार्य करे ।
इस मौके पर स्वयंसेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में पवन जगोता,लाल सिंह,शांति देवी सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा ।