ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत तेज रफ्तार व गलत दिशा में गाड़ी चलाते एक आल्टो कार बस की ड्राइवर साइड में टक्कर मारने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस चालक गोपाल सिंह पुत्र लाल सिंह,गांव कुथाड जिला मण्डी ने कहा कि वह बस नंबर एचपी-03बी-6166 को मनाली शिमला रूट पर लेकर जा रहा था,जब बस को लेकर दाड़लामोड से थोडा पीछे पहुंचा तो दाड़ला की तरफ से एक आल्टो गाडी नंबर एचपी-52बी-2882 तेज रफ्तारी से गलत दिशा मे आई तथा बस की ड्राईवर साईड मे टक्कर मार दी।गनीमत रही कि हादसे में किसी भी यात्री को कोई भी चोट नहीं आई।यह हादसा गाडी नंबर एचपी-52बी-2882 के चालक राकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश,निवासी गांव थीरू,जिला मण्डी द्वारा गाडी को गलत दिशा में तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है।पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज हुआ है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि तेज रफ्तार व गलत दिशा में गाड़ी चलाने को लेकर मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।