दाड़लाघाट के झरने के समीप ट्रक ओर इनोवा की भिड़त,मौके पर पुलिस ने सवार सवारियों का दाड़लाघाट अस्तपाल में दिया उपचार।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट)  दाड़लाघाट के झरना के समीप शनिवार सुबह एक ट्रक व इनोवा गाड़ी की भिड़ंत हो गई।पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर इनोवा कार में सवार सवारियों को प्राथमिक उपचार के लिए दाड़लाघाट अस्तपाल लाया गया।जबकि दाड़लाघाट पुलिस ने भिडंत के दौरान झरने के समीप लगे लंबे जाम में काफी मशक्कत करने के उपरांत जाम को खुलवाया।पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक दाड़लाघाट से झरना के समीप एक ट्रक लोड एचपी-62-3936 कालाअंब की ओर जा रहा था,इसी दौरान बरायली की तरफ से एक इनोवा गाड़ी एचपी-01ए-6807 मनाली जा रही थी जिसकी झरने के समीप ट्रक से भिड़ंत हो गई।इनोवा गाड़ी में सवार 6 सवारियों को हल्की चोटें आई है जिन्हें दाड़लाघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भिड़त में इनोवा गाड़ी की गलती मानी जा रही है,जिस कारण ये दुर्घटना घटी है।पुलिस द्वारा मौके पर जाकर हादसों के कारणों की जांच पड़ताल करने के उपरांत ट्रक व इनावो गाड़ी के चालक में आपसी समझौता करवा दिया है।पुलिस में दोनों पक्षों ने कोई मामला दर्ज नही करवाया है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page