ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज– पुलिस थाना कुनिहार क्षेत्र के अंतर्गत बिजली विभाग के जेई सब स्टेशन से एलुमिनियम कंडक्टर चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में FIR नंबर 06/2026 दिनांक 20 जनवरी 2026 को धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19/20 जनवरी 2026 की रात को जेई सब स्टेशन कुनिहार में तैनात कर्मचारियों ने सब स्टेशन यार्ड से सामान गिरने की आवाजें सुनीं और कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां देखीं। जब कर्मचारी यार्ड में पहुंचे तो कुछ लोग सामान चोरी कर भागते हुए नजर आए। बाद में जांच करने पर पाया गया कि यार्ड से एक एलुमिनियम कंडक्टर चोरी हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है।

मामले की जांच के दौरान कुनिहार पुलिस टीम ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का गहन अवलोकन किया। इसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात में संलिप्त तीन आरोपियों सुनील कुमार निवासी कुमाहरडी तहसील कंडाघाट जिला सोलन, ओम प्रकाश निवासी नेपाल हाल निवासी विकास नगर शिमला तथा कमल निवासी नेपाल हाल निवासी सलोगड़ा जिला सोलन को दिनांक 20 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया एलुमिनियम कंडक्टर बरामद कर लिया है, जबकि वारदात में प्रयुक्त महिंद्रा वीरो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों को आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। साथ ही आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है। इस पूरे मामले की पुष्टि एसपी सोलन द्वारा की गई है।


