अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत सरयांज में है मायका, क्षेत्र का नाम किया रोशन
देशभर में छठी श्रेणी का एकमात्र पद हासिल कर बनीं मिसाल।।
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- जिला बिलासपुर के ग्राम जनेड़ की बहू प्रोमिला ठाकुर ने आईबीपीएस आईटी ऑफिसर परीक्षा उत्तीर्ण कर पंजाब नेशनल बैंक में आईटी ऑफिसर पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

सीमित समय, पारिवारिक जिम्मेदारियों और शैक्षणिक दायित्वों के बीच यह उपलब्धि उल्लेखनीय मानी जा रही है। बता दें कि प्रोमिला ठाकुर अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत सरयांज के पंम्बड़ गांव निवासी मान सिंह ठाकुर एवं प्रभा ठाकुर की पुत्री हैं। उनके पिता हिमाचल प्रदेश सरकार में स्कूल कैडर से सेवानिवृत्त प्रवक्ता रह चुके हैं। प्रोमिला ठाकुर का ससुराल जिला बिलासपुर के ग्राम जनेड़, डाकघर सिकरोहा में है। इनके पति अनिल ठाकुर बद्दी स्थित बिड़ला टेक्सटाइल मिल्स में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
दो बच्चों की जिम्मेदारी, पीएचडी की पढ़ाई, सरकारी नौकरी और कठिन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बीच यह उपलब्धि असाधारण मानी जा रही है। इससे पूर्व प्रोमिला ठाकुर जेओए (आईटी) के पद पर कार्यरत थीं। सीमित समय और बढ़ती जिम्मेदारियों के बावजूद उन्होंने अपने लक्ष्य से कभी समझौता नहीं किया।

चयन से पूर्व प्रोमिला ठाकुर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। वर्तमान में वे आईआईआईटी ऊना से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय में पीएचडी कर रही हैं। इससे पहले वे जेओए (आईटी) के पद पर भी कार्यरत रह चुकी हैं।
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि यह पद छठी श्रेणी के अंतर्गत पूरे देश में केवल एक ही था। यह उपलब्धि न केवल प्रोमिला ठाकुर की मेहनत का परिणाम है, बल्कि उनके स्वर्गीय ससुर के उस सपने की भी पूर्ति है, जो शिक्षा, अनुशासन और सरकारी सेवा की परंपरा को आगे बढ़ते देखना चाहते थे।

प्रोमिला ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, ससुराल पक्ष के सहयोग और विशेष रूप से अपने पति के निरंतर समर्थन को दिया है। उनके चयन पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और लोगों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।




