ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- पुलिस थाना दाडलाघाट में दर्ज एफआईआर संख्या 69/25 दिनांक 01/10/25 के तहत दर्ज चोरी के मामले में पुलिस को अहम सफलता मिली है।

दाडलाघाट निवासी अमरदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी दाडलाघाट में “फैशन पॉइंट” नाम से दुकान है। 30 सितंबर 2025 की रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो पाया कि दुकान का साइड शीशा टूटा हुआ था और अंदर से नोटों के हार व नकदी चोरी हो चुकी थी। चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग 20 से 25 हजार रुपये बताई गई।

मामले की जांच के दौरान दाडलाघाट पुलिस टीम ने दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सहित अन्य तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला दुकान के भीतर चोरी करते हुए नजर आई। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर तलाश शुरू की।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त महिला मुस्कान निवासी गांव जरेहड़, बिहाल, तहसील व जिला कुल्लू, को 19 जनवरी 2026 को बिलासपुर से गिरफ्तार किया।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महिला को आज 20 जनवरी 2026 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।




