ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – व्यापार मंडल अर्की की कार्यकारिणी की एक आकस्मिक बैठक अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत व्यापार मंडल के सदस्य अशोक सोनी के छोटे भाई दिनेश सोनी के आकस्मिक निधन तथा अर्की बाजार में हुए भीषण अग्निकांड में जान गंवाने वाले लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर की गई। इस दौरान दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।

बैठक में सदस्यों ने अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों और परिवारों की स्थिति पर गंभीर चर्चा की। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि व्यापार मंडल की ओर से पीड़ित व्यवसायियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि उन्हें इस कठिन समय में कुछ राहत मिल सके।
इस अवसर पर व्यापार मंडल ने विधायक संजय अवस्थी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से अपील की कि अर्की में हुई इस भीषण त्रासदी को आपात स्थिति घोषित किया जाए। व्यापार मंडल का कहना है कि इस अग्निकांड में कई व्यापारियों की दुकानें और मकान पूरी तरह राख हो गए हैं, जिससे उनकी आजीविका पर गहरा संकट खड़ा हो गया है।

व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि इस मामले पर तुरंत विचार कर प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और राहत के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि वे फिर से अपने जीवन और कारोबार को पटरी पर ला सकें।
इस दौरान बैठक में व्यापार मंडल सचिव बलदेव ठाकुर,नवीन गुप्ता, दिनेश कुमार ,लक्ष्मण सिंह, राजीव गर्ग और योगेश चौहान उपस्थित रहे।



