उद्यान व जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की शंकाओं का किया समाधान
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़ – उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत बलेरा के कुरमला गांव में एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीणों को बागवानी संबंधी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बलेरा वार्ड से बीडीसी सदस्य शशिकांत गौतम ने की। कार्यक्रम में उद्यान विकास अधिकारी कुनिहार, कमलेश कुमार, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता विनय कांत गौतम तथा दोनों विभागों के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। उद्यान विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ एचपी शिवा प्रोजेक्ट की रूपरेखा, उद्देश्य और संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के क्लस्टर में कुरमला के साथ बलंग गांव को भी शामिल किया जा रहा है, जिससे स्थानीय किसानों और बागवानों को आधुनिक बागवानी तकनीकें, पौधरोपण, सिंचाई प्रबंधन और उत्पादन बढ़ाने के मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा।

बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि किसान और बागवान किसी दबाव या बाहरी प्रभाव के बिना अपनी सहमति और राय के आधार पर ही प्रोजेक्ट से जुड़ने का निर्णय लें। कार्यक्रम के दौरान बीडीसी सदस्य शशिकांत गौतम ने ग्रामीणों को प्रोजेक्ट में सहभागिता के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बागवानी क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाकर वे अपनी आर्थिकी को मजबूत बना सकते हैं। ग्रामीणों ने विभागीय टीम से विभिन्न प्रश्न पूछे और प्रोजेक्ट को लेकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रम को उपयोगी और प्रेरणादायक बताया गया।

इस अवसर पर बागवानी विभाग से देवेंद्र शर्मा, राजेश परिहार और स्वाति शर्मा उपस्थित रहीं, जबकि जल शक्ति विभाग से कनिष्ठ अभियंता ज्ञान कुमार, फिटर मनीराम एवं पप्पू राम भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में रणजीत, नेकी राम, राम स्वरूप, दिनेश कुमार, पूर्ण चंद, अमर चंद, लेखराम, हेमराज, सोमा देवी, प्रेमी देवी, शांति देवी, पार्वती देवी, कुलदीप, रोशन सहित कई ग्रामीणों ने भाग लिया।


