ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – तंबाकू मुक्त अभियान को गति देने के लिए आज अर्की में फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने निरीक्षण अभियान चलाया। यह कार्रवाई खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुक्ता रस्तोगी के नेतृत्व में की गई। इस दौरान तहसीलदार विपिन वर्मा, पुलिस थाना अर्की के जवान तथा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक भूषण वर्मा भी टीम में शामिल रहे।

टीम ने बाजार क्षेत्रों में दुकानों का निरीक्षण किया और धूम्रपान निषेध अधिनियम (कोटपा) के अनुपालन की विस्तृत जाँच की। विद्यालयों के 100 मीटर दायरे में तंबाकू विक्रय, नाबालिगों को तंबाकू की उपलब्धता तथा सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू उत्पादों के उपयोग पर कड़ी निगरानी रखी गई। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कुछ दुकानदारों के चालान काटे गए तथा कई को कड़ी चेतावनी दी गई।

डॉ मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि तंबाकू युवाओं के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है, इसलिए इसके नियंत्रण के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने समाज से तंबाकू विरोधी प्रयासों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
तहसीलदार विपिन वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के निरीक्षण आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि अर्की को पूरी तरह तंबाकू मुक्त बनाया जा सके।





