ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक प्रधान राजिंदर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए सचिव राजेश कपाटिया ने बताया कि सदस्यों ने सर्वसम्मति से अर्की के लक्ष्मी गली निवासी एक व्यक्ति की आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया है, जिसे हाल ही में एक दुर्घटना में गंभीर चोट आई थी।

बैठक में यह भी तय किया गया कि समिति 9 नवंबर, रविवार को उपमंडल अर्की के बथालंग में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगी। समिति के संस्थापक डॉ. संतलाल शर्मा ने बताया कि शिविर में हृदय रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, शल्य एवं औषधि विशेषज्ञ सहित कई चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे। इसके अतिरिक्त ईसीजी, रक्त जांच, दवाएं और चश्मे आदि भी समिति द्वारा मौके पर ही मुफ्त उपलब्ध करवाए जाएंगे।

ज्ञात हो कि समिति अपने संसाधनों से हर वर्ष अर्की क्षेत्र में दो चिकित्सा शिविर आयोजित करती है। आगामी शिविर समिति का 19वां कैम्प होगा।
बैठक में प्रस्ताव पारित कर उमेश शर्मा और नीरज को समिति को समय-समय पर वित्तीय सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया गया। बैठक में सी. डी. बंसल, प्रेम सिंह चौहान, मनोहर लाल, ओम प्रकाश शर्मा, देवेंद्र पाल और रोहित शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।




