ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत क्यार-कनैता के प्रधान रघु राज पराशर ने किया। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान छोटू राम, एसएमसी सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में 13 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। एनएसएस प्रभारी रीना कुमारी, प्रवक्ता हिंदी, ने एनएसएस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए शिविर की विस्तृत जानकारी मुख्य अतिथि को दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम लाल ठाकुर ने स्वयंसेवियों को अनुशासन, सहयोग और समर्पण की भावना से कार्य करने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि रघु राज पराशर ने अपने संबोधन में शिविर की सफलता की कामना करते हुए विद्यार्थियों से समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि अनुशासित जीवन ही सफलता की कुंजी है।



