ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की। ग्राम पंचायत धुन्धन में शिवा क्लब धुन्धन द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताएं हुईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक संजय अवस्थी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है और युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देना हम सभी का उत्तरदायित्व है। विधायक ने कहा कि युवाओं का समग्र विकास शिक्षा, खेल-कूद और सामाजिक गतिविधियों के समन्वय पर निर्भर करता है।

संजय अवस्थी ने कहा कि खेल न केवल युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं बल्कि मानसिक एकाग्रता और अनुशासन भी सिखाते हैं। उन्होंने युवाओं से नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने का आह्वान किया।

विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कई कदम उठाए हैं। सरकार ने खिलाड़ियों की डाईट मनी में अभूतपूर्व वृद्धि की है — अब प्राथमिक स्तर के खिलाड़ियों को 250 रुपए प्रतिदिन, अन्य खिलाड़ियों को 400 रुपए प्रतिदिन, और प्रदेश से बाहर खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 500 रुपए प्रतिदिन दिए जाएंगे।

इस अवसर पर विधायक ने शिवा क्लब धुन्धन को कबड्डी मैट देने, धुन्धन के लिए दो लाइट लगाने और क्षेत्र में पथ निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने शिवा क्लब को 21 हजार रुपए की धनराशि देने की भी घोषणा की।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान शंकुलता शर्मा, जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक रोशन वर्मा, कांग्रेस नेता सतीश कश्यप, शिवा क्लब प्रधान रजत कपिल सहित कई गणमान्य व्यक्ति व खिलाड़ी उपस्थित रहे।


