ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज-उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा में आपदा प्रबंधन समिति के तत्वावधान में भूकंप मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य विद्यार्थियों को भूकंप जैसी आकस्मिक प्राकृतिक आपदाओं के समय सतर्कता, सुरक्षा एवं त्वरित प्रतिक्रिया की प्रक्रिया के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था।

ड्रिल की शुरुआत विद्यालय परिसर में सायरन बजने के साथ हुई। सायरन बजते ही विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने पूर्व निर्धारित सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए कक्षाओं में ड्रॉप–कवर–होल्ड (Drop–Cover–Hold) तकनीक का अभ्यास किया। इसके बाद रेस्क्यू एवं इवेक्युएशन टीम ने घायलों को स्ट्रेचर बनाकर सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया, वहीं फर्स्ट एड टीम ने घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार देने का तरीका दिखाया।

इस अवसर पर आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष घनश्याम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे अभ्यास विद्यार्थियों में आपदा के समय आत्मविश्वास और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन केवल प्रशासन या बचाव दल की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह इसके प्रति जागरूक रहे।

प्रधानाचार्य नरेश ठाकुर ने विद्यालय में आयोजित इस प्रकार के व्यावहारिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की जागरूकता और आत्मनिर्भरता बढ़ती है।

मॉक ड्रिल का समापन विद्यालय प्रांगण में आपदा प्रबंधन से संबंधित संवाद सत्र के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और सीखी गई बातों को दोहराया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे संकट की स्थिति में स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों की सहायता भी करेंगे। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया।



