ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत रोहांज-जलाना के राहु गांव में आयोजित नवरंग ग्रामीण प्रतिभा मेले के अवसर पर माँजू-पलोग-राहु जन कल्याण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल महासचिव कृष्णचंद शर्मा के नेतृत्व में विधायक संजय अवस्थी से मिला।

इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष शिमला-माँजू रात्रि बस सेवा की अनियमितता का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि यह बस सेवा पिछले कई दिनों से नियमित रूप से नहीं चल रही है, जिससे तीन पंचायतों रोहांज-जलाना, पलोग (माँजू) और खनलग के लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी विधायक को अवगत करवाया। विधायक संजय अवस्थी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और कहा कि वे सोमवार को परिवहन विभाग से बातचीत कर शिमला-माँजू रात्रि बस सेवा को पुनः नियमित करवाने का प्रयास करेंगे।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में पलोग पंचायत के प्रधान नरेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान योगेश चौहान, मनोहरलाल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, कैप्टन प्रेमचंद चौहान, शमशेर सिंह, राजेंद्र सिंह, किरपा राम, राजेंद्र चौहान सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।


