13 से 17 अक्तूबर तक रखरखाव कार्य के चलते दाड़लाघाट उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज-  विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट की ओर से 13 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक 11 केवी लाइनों पर रखरखाव कार्य के चलते विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता ई. विमल अत्रि ने बताया कि 13 अक्तूबर (सोमवार) को 11 केवी दाड़लाघाट, चंडी, ग्याना फीडर के अंतर्गत आने वाले रौडी, खाता, सुल्ली, बटेड, अंबुजा चौक, कंसवाला, जाबलू, खाली, चलाई, पनियार, कनोह, सेरा, समाना, फगवाना, कोटलू, बागा, नौणी और धोबटन क्षेत्र में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। अत्रि ने बताया कि 14 अक्तूबर (मंगलवार) को 11 केवी भराड़ीघाट फीडर के तहत भराड़ीघाट, कालर भुरजनी, अली, कालर जेरी, बैमू, खरौन, कुंड, लहलाना, नलाग, पासल गणाना, थाच, गटेड, डौन, छनरड़ी, कंडरयाली, डीनान और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 15 अक्तूबर (बुधवार) को 11 केवी धुंदन फीडर से जुड़े डमलाना, बडोग, पथेड़, क्यारी सोखर, कोठी, रछाकड़ा, मनलोग बडोग, हनुमान बडोग, रनोह, सासन, रनोह, खालसा, गंढेवता, धुंदन व एलडब्ल्यूएसएस योजना क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। 16 अक्तूबर (गुरुवार) को 11 केवी नवगांव, कंधर, फीडर के अंतर्गत हवानी कोल, भलग, बैरल, बागा, समत्याड़ी, सकोर, करोग, पड्यार, मटरेच, गेरी, नन्यस, बोही, तोर्टी, देवीधार, न्यू क्यारी, द्रोबाड, सहनाली और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

सहायक अभियंता ई.विमल अत्रि ने बताया कि 17 अक्तूबर (शुक्रवार) को 11 केवी दाड़लाघाट, चंडी, ग्याना फीडर के तहत आने वाले ग्याना, मांगू, पकोटी, कश्यालू, बंबीरा, मलवान, चमारू, सोरिया, पाली, मलोगर, बागू का नाल, शील बडोग, संघोई, बरसनु, बरयाल, त्यामला, मंडप, बंजान, कटली, कटल, चंडी, कशलोग, पजीना, चखरू, खली, रठोह, परयाब, बानली, चांडा, नेवड़ी, बडोग, बंबेली, बनालग, धार रुडल व आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। अत्रि ने कहा कि यह शटडाउन 11 केवी लाइनों को छू रही पेड़ों की शाखाओं की छंटाई व रखरखाव कार्य के लिए किया जा रहा है। मौसम खराब होने या किसी अन्य परिस्थिति में तिथि व समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page