अर्की के राहू गांव में नवरंग ग्रामीण प्रतिभा मेला 2025 का हुआ सफल समापन, मुख्य अतिथि रहे विधायक संजय अवस्थी

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोहांज जलाना के राहू गांव में मेला समिति राहू और नेहरू युवा क्लब राहू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नवरंग ग्रामीण प्रतिभा मेला 2025 का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मेले में खेलकूद व शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत रोहांज जलाना की प्रधान सुनीता गर्ग ने किया, जबकि मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता विधायक संजय अवस्थी ने मुख्य अतिथि के रूप में की। उनके आगमन पर आयोजकों और ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत व सम्मान किया।

विधायक संजय अवस्थी ने मेले के सफल आयोजन पर मेला समिति और नेहरू युवा क्लब राहू को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान कर हम श्रेष्ठ युवाओं का चयन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नवरंग ग्रामीण प्रतिभा जैसे आयोजन नियमित रूप से किए जाने चाहिए, जिससे ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिले।

उन्होंने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा दूध प्रोत्साहन योजना और परिवहन अनुदान योजना की शुरुआत अर्की विधानसभा क्षेत्र से की गई है, जिससे पशुपालकों को हर वर्ष लगभग 18.24 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य में भी किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए नई योजनाएं शुरू करेगी।

अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना के तहत युवाओं के लिए अनेक संभावनाएं हैं। साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में किसानों, बागवानों और पशुपालकों की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं।

विधायक संजय अवस्थी ने युवाओं से खेलों में अधिक भाग लेने और नशे से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने नेहरू युवा क्लब राहू को ओपन जिम के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने, महिला मंडल राहू को सामग्री विक्रय के लिए 21 हजार रुपये देने तथा क्षेत्र में चार बेंच लगवाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने आयोजक मंडल को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की भी घोषणा की।

समारोह में मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वॉलीबॉल, रस्साकशी व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रोहांज जलाना की प्रधान सुनीता गर्ग,  बीडीसी सदस्य गीता देवी, उपप्रधान जोगिंद्र कौशल,  कांग्रेस के सतीश कश्यप, नेहरू युवा क्लब राहू के प्रधान हंसराज, मेला समिति के प्रधान ज्ञान सिंह पाल, धर्मपाल शर्मा,कृष्णचंद शर्मा, संतराम पाल,गोपाल सिंह कौशल, मेहर चंद कौशल,हेमराज पाल,राकेश शर्मा,उमेश शर्मा,कामेश्वर शर्मा, नायब तहसीलदार डी.पी. शर्मा सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति, खिलाड़ी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page