ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस समर्थ 2025 के उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता महेन्द्र पाल कौंडल ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपदाएं दो प्रकार की होती हैं – प्राकृतिक और मानव निर्मित। प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, भूस्खलन और बाढ़ की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, इसलिए समाज को इनके प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है ताकि जोखिम को कम किया जा सके।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी अमर सिंह वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवियों और अन्य छात्रों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
इसी क्रम में विद्यालय के छात्रों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्र वर्ग में विद्यालय ने पाँच प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें समूह गान, गीतिका और श्लोक उच्चारण में प्रथम स्थान तथा शास्त्रीय संगीत व सुगम संगीत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने इस उपलब्धि के लिए संगीत प्रवक्ता नरेंद्र कुमार सहित पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी। इसके अतिरिक्त ऐस्पायर एकेडमी शिमला द्वारा जमा एक विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रदेश स्तरीय परीक्षा में विद्यालय के छात्र भुवनेश्वर ठाकुर ने प्रदेश स्तर पर 32वां स्थान हासिल कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।

प्रधानाचार्य ने भुवनेश्वर व उनके पिता राजेंद्र ठाकुर को बधाई देते हुए आगे भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों और शिक्षकों से कहा कि हमें प्राकृतिक आपदाओं के समय सावधानीपूर्वक कार्य करना चाहिए तथा प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आपदा संभावित क्षेत्रों में आपदा-प्रतिरोधी निर्माण को बढ़ावा देने का आह्वान किया ताकि जन-धन की हानि को कम किया जा सके।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित भी रहा।



