ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में चल रही जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिताओं में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोहू के साथ मुकाबला करते हुए उपविजेता रही है।

उपप्रधानाचार्य हंस राज शर्मा ने इस जीत पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि अंडर-14 छात्रा की जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में जिला भर की 51 टीम्स ने भाग लिया और दाड़लाघाट की टीम वाॅलीबाल में उपविजेता बनी और इलाके तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस जीत पर इलाके में खुशी की लहर है। टीम के कोच पीईटी जयपाल ने बताया कि इस बार इस विद्यालय की छात्रा खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया और जिला स्तर पर उपविजेता बनी, यही नहीं इस टीम की तीन छात्राएं राधिका, जागृति और खुश्बू राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी चयनित हुई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र कुमार ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों तथा विद्यालय स्टाफ को बधाई दी है।





