ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज– उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बखालग की अंडर-14 बालिका बास्केटबॉल टीम ने कुनिहार में 7 से 9 अक्तूबर तक आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
टीम की उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विद्यालय की चार छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

फाइनल मुकाबले में बखालग स्कूल की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज को बेहद रोमांचक और कड़े संघर्ष वाले मैच में 14-12 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। मुकाबले के शुरुआती चरण में बखालग की टीम 2-10 से पिछड़ रही थी, लेकिन खिलाड़ियों ने हौसला बनाए रखा और शानदार वापसी करते हुए मैच का रुख पलट दिया। निर्णायक पलों में टीम ने उत्कृष्ट तालमेल और सटीक पासिंग का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में रोमांच बढ़ गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञान चंद वर्मा ने शारीरिक शिक्षक किशोरी लाल और पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत पीईटी किशोरी लाल के मार्गदर्शन और खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन करेगी और विद्यालय का नाम रोशन करेगी।

विद्यालय परिवार, अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने भी छात्राओं की इस जीत पर गर्व जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

