ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- डीसीएम लैंड ऑफ गॉड्स स्कूल बाह्वां के कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों ने वीरवार को अर्की स्थित डाकघर का शैक्षणिक दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य बच्चों को वास्तविक जीवन की गतिविधियों से जोड़ना और उन्हें डाकघर की कार्यप्रणाली से परिचित कराना था।

डाकघर के सब पोस्ट मास्टर भूपेश कुमार ने बच्चों को डाकघर में पत्र, पोस्टकार्ड, लिफ़ाफ़े और डाक टिकट के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने समझाया कि एक पत्र किस प्रकार एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचता है। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ पोस्टकार्ड लिखे, लिफ़ाफ़े तैयार किए और डाक टिकट लगाना भी सीखा। इस गतिविधि ने न केवल उनके सीखने के अनुभव को रोचक और व्यावहारिक बनाया, बल्कि उन्हें संचार के पारंपरिक साधनों के महत्व से भी अवगत कराया।

विद्यालय की प्रिंसिपल रीना पांटा ने इस गतिविधि की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शैक्षणिक अनुभव विद्यार्थियों में ज्ञान, जिज्ञासा और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं।






