ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल मुख्यालय स्थित पीएम श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अर्की में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन समारोह बड़े उत्साह के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा रहे, जिनका स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।


एनएसएस प्रभारी हेमलता शर्मा ने शिविर के सात दिनों की गतिविधियों और अनुभवों की जानकारी दी। एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें पारंपरिक नृत्य और समूह प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि रूप राम शर्मा ने अपने संबोधन में सभी को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम करने और समाज सेवा में हर समय तत्पर रहने का संदेश दिया। प्रधानाचार्या विमला वर्मा ने अपने संबोधन में जीवन में मूल्यों और नैतिकता के महत्व पर बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता भारतेंदु भार्गव ने किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।



