ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का समापन समारोह बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष पवन शर्मा और विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य मनील कुमार रहे।
अतिथियों ने स्वयंसेवकों द्वारा शिविर के दौरान किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों और गतिविधियों की सराहना की और टीम वर्क की भावना बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि पवन शर्मा ने विद्यार्थियों को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने और अपनी ऊर्जा शिक्षा, खेल और रचनात्मक कार्यों में लगाने की प्रेरणा दी।

पूर्व प्रधानाचार्य मनील ने बच्चों के लिए मिठाई का सहयोग किया। इसके अलावा, दसवीं में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं दीपाली और अनीता को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने पारंपरिक नृत्य, नाटी और समूह गान प्रस्तुत किए। स्वयंसेवकों ने शिविर में प्राप्त अनुभव साझा किया और बताया कि इसने उन्हें अनुशासन, टीम भावना और समाज सेवा का महत्व सिखाया।

प्रधानाचार्य नरेश ठाकुर ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए स्वयंसेवकों के अनुशासन और सेवा भावना की प्रशंसा की। प्रभारी डॉ. चित्रेश ने शिविर की रूपरेखा और सफलता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेवी निकिता ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।




