ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- सोलन में आयोजित जिला स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग ने हाई स्कूल वर्ग में दूसरा स्थान हासिल कर खंड धुन्दन का मान बढ़ाया। आपदा प्रबंधन विषय पर हुई इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न शिक्षा खंडों की लगभग 20 स्कूलों ने भाग लिया।

खंड धुन्दन की ओर से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन और उच्च विद्यालय लड़ोग ने क्रमशः सीनियर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल श्रेणी में हिस्सा लिया। चितेश शर्मा (कक्षा 10) और तरुण कुमार वर्मा (कक्षा 8) की जोड़ी ने लड़ोग स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विज्ञान अध्यापक यश पाल वर्मा ने मेंटर के रूप में विद्यार्थियों को तैयार किया।

उपलब्धि के बाद विद्यालय में दोनों विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्याध्यापिका मनोरमा कुमारी चढ्ढा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।




