पुलिस कर्मचारियों को रिटायरमेंट से छह माह पूर्व ड्यू प्रमोशन दिया जाए : पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- प्रदेश पुलिस जिला सोलन के पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने मांग की है कि जिन पुलिस कर्मचारियों की प्रमोशन ड्यू हो, उन्हें रिटायरमेंट से छह माह पूर्व अगला रैंक प्रदान किया जाए।

एसोसिएशन के संयोजक एवं मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर, प्रधान शाम लाल ठाकुर, कार्यकारी प्रधान नेकीराम, सतपाल शर्मा, श्यामलाल भाटिया, निर्मल ठाकुर, जसवीर सिंह, नागेंद्र ठाकुर, दीप राम ठाकुर, ओम प्रकाश ठाकुर, जगदीश गर्ग, इंदर सिंह, रतिराम शर्मा, लेख राम काईथ, संतराम चदेल, पतराम, पुष्पा सूद, धर्म सिंह ठाकुर, बेद पाल, ओम प्रकाश गर्ग, नित्यानंद तनवर, हरि सिंह पाल, जगदीश अत्री, बिना देवी, रूपराम ठाकुर, जीत सिंह आदि पदाधिकारियों ने अपने संयुक्त बयान में यह मांग पुलिस महानिदेशक के समक्ष रखी।

एसोसिएशन ने कहा कि यह विषय पिछले कई वर्षों से विभिन्न बैठकों और पत्रों के माध्यम से उठाया गया है। फौज की तर्ज पर, जिस प्रकार से सैनिकों को रिटायरमेंट से पहले औनरेरी कैप्टन का रैंक दिया जाता है, उसी प्रकार पुलिस कर्मचारियों को भी सम्मानपूर्वक अगला रैंक देकर सेवानिवृत्त किया जाना चाहिए।

एसोसिएशन ने बताया कि कई मामलों में देखा गया है कि कर्मचारी की प्रमोशन ड्यू होने के बावजूद उसे पुराने रैंक से ही रिटायर कर दिया जाता है, जो उसके साथ अन्याय है। कई कर्मचारियों ने प्रमोशन कोर्स (इंटर अपर) पास करने के बाद भी लंबे समय तक प्रमोशन का इंतजार किया, जबकि कुछ को सिर्फ एक-दो दिन पहले पदोन्नति दी गई।

संगठन ने यह भी कहा कि कुछ जिलों में यह सराहनीय परंपरा है कि एसपी स्वयं प्रमोटेड कर्मचारियों को अगला रैंक स्टार लगाते हैं, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है। एसोसिएशन ने मांग की कि फौजी पैटर्न पर पुलिस कर्मियों को भी वर्दी में अपने रैंक के साथ रिटायर होकर घर लौटने की अनुमति दी जाए, ताकि परिवार और ग्रामीण उनके योगदान पर गर्व महसूस कर सकें।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page