ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज– अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा, मंडल अर्की के अध्यक्ष गंगा राम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रोहड़ू में बच्चे सिकंदर के साथ हुई जातिवादी प्रताड़ना के विरोध में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अर्की निशांत तोमर के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि इस शर्मनाक कृत्य पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत आरोपित महिला सहित अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को उचित सुरक्षा, न्यायिक एवं वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।

प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संगठन सचिव सीडी बंसल, प्रदेश संगठन संयुक्त सचिव ओम प्रकाश भाटिया, मंडल महासचिव शीश राम रघुवंशी और कोषाध्यक्ष कर्मचन्द चंदेल भी उपस्थित रहे।



