ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत सानन के स्कूल मैदान में 18 और 19 अक्तूबर को सुशील पाठक मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर 2025 रखी गई है। टूर्नामेंट में अंडर-14 और ओपन श्रेणी के मुकाबले खेले जाएंगे तथा मैच शटल मैविस 350 से खेले जाएंगे।

आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 18 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। अंडर-14 सिंगल्स वर्ग में प्रवेश शुल्क 200 रुपये रखा गया है, जिसमें प्रथम विजेता को 2000 रुपये और द्वितीय विजेता को 1000 रुपये के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वहीं, अंडर-14 डबल्स में 400 रुपये प्रवेश शुल्क रखा गया है और इसमें विजेताओं को क्रमशः 3000 और 1500 रुपये नकद राशि के साथ ट्रॉफी दी जाएगी।

बॉक्स में….
अधिक जानकारी के लिए इन दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क करें- 7018120764, 9882564000, 9418952689, 8219874340
आयोजक समिति ने खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों से इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।


