ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत कोटली के गांव कोलका निवासी जगदीश ठाकुर को पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पद पर पदोन्नति मिली है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, मित्रों व क्षेत्रवासियों द्वारा बधाई दी जा रही है।

जगदीश ठाकुर की पदोन्नति को गांव व पंचायत के लोगों ने सम्मान और गर्व का विषय बताया है। उनका कहना है कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है।

परिजनों और स्थानीय निवासियों ने कहा कि जगदीश ठाकुर ने अपने माता-पिता, परिजनों के साथ-साथ गांव और क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।




