ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- पूर्व सैनिक लीग अर्की द्वारा सैनिक भवन बातल में भारतीय तोपखाना रेजिमेंट का 199वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इस रेजिमेंट से सेवानिवृत्त 82 वर्षीय कैप्टन रूपराम चौहान मुख्यातिथि रहे, जबकि इसी रेजिमेंट के पूर्व सैनिक नायक रामकृष्ण विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद स्मारक पर पुष्प और रीत अर्पित करने से हुआ। शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद भारतीय तोपखाना रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास से पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन प्रेमचंद चौहान और कैप्टन रूपराम चौहान ने रेजिमेंट के गौरवमई इतिहास की जानकारी साझा की।

मुख्यातिथि और विशेष अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया। इसके उपरांत पुरुषों के लिए घड़ा फोड़ प्रतियोगिता और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता तथा महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में भारतीय तोपखाना रेजिमेंट के कैप्टन धर्मेंद्र तनवर, कैप्टन नरेश कुमार, सूबेदार लाल सिंह, सूबेदार प्रेमलाल, अनिल कुमार और पूर्व सैनिक लीग अर्की के अध्यक्ष कैप्टन पदमदेव ठाकुर, सूबेदार मेजर मसेट राम, सूबेदार मेजर बलदेव सहगल, सूबेदार भूपाल सिंह छेत्री, नायक चमनलाल अंगीरस सहित लीग के अन्य सदस्य व वीर नारियां उपस्थित रहे।





