आरट्रैक के 35वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बैंड प्रदर्शन और ‘रन फॉर एक्सीलेंस’ का आयोजन

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- आर्मी ट्रेनिंग कमांड ( आरट्रैक) ने अपने 35वें स्थापना दिवस के तत्वावधान में 27 और 28 सितंबर, 2025 को आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस मौके पर शानदार बैंड प्रदर्शन और रन फॉर एक्सीलेंस आकर्षण का केंद्र रहे। 

ये कार्यक्रम सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने और उत्कृष्टता का जश्न मनाने के उद्देश्य से आयोजित किए गए। ऐतिहासिक रिज मैदान पर 27 सितंबर को भारतीय सेना सिम्फनी बैंड ने मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन किया। जिसमें सैन्य संगीत व लेकर बॉलीवुड संगीत की विविध रचनाएं प्रस्तुत की गई। 

इस बैंड का प्रेरक संगीत न केवल संगीत कौशल को प्रदर्शित करता है, बल्कि स्थानीय समुदाय के बीच सौहार्द और भाईचारे को भी बढ़ावा देता है।लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा, पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ,  आरट्रैक ने प्रतिभाशाली सैनिक संगीतकारों को सम्मानित किया। 

उन्होंने आज 28 सितंबर को  आरट्रैक मुख्यालय द्वारा आयोजित रन फॉर एक्सीलेंस का शुभारम्भ भी किया। 

भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान से रिज तक तीन किलोमीटर मार्ग पर विभिन्न ट्रूप उनके परिवार और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे  आरट्रैक समुदाय की एकता, गर्व और भाईचारे की भावना स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हुई। सेना कमांडर ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए विशेषकर आज के डिजिटल युग में फिट और स्वस्थ रहने के महत्व पर बल दिया। 

उन्होंने फिट इंडिया पहल के तहत शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने में आरटैªक की प्रतिबद्धता पर भी बल दिया। यह दौड़ मिस वर्षा द्वारा आयोजित आकर्षक ज़ुम्बा सत्र के साथ समाप्त हुई।ये कार्यक्रम  आरट्रैक के स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों का हिस्सा हैं, जो 1 अक्टूबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा।

 यह संगठन की सशस्त्र बलों के भीतर तथा स्थानीय लोगों के साथ एकता और संबंध निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। 

 आरट्रैक भारतीय सेना के सात कमांड में से एक है, जो देशभर में स्थापित 34 प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों के माध्यम से संस्थागत प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page