जोन व जिला स्तरीय खेलों के आयोजन की मांग, डीपीई संघ ने शिक्षा विभाग से किए आग्रह
दैनिक हिमाचल न्यूज- जिला सोलन स्कूल डीपीई संघ ने शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि 14 वर्ष से कम और 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की खंड व जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। संघ का कहना है कि केवल जोन स्तर पर ट्रायल करवाना बच्चों की खेल प्रतिभा के साथ न्यायसंगत नहीं है।

जिला अध्यक्ष राज कुमार पाल ने अपनी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ बैठक में इस विषय पर विचार-विमर्श किया। संघ ने शिक्षा निदेशक स्कूल एजुकेशन शिमला और उपनिदेशक (उच्च व प्राथमिक) सोलन से मांग की है कि स्कूली खेलों से संबंधित आदेशों में आवश्यक संशोधन किए जाएं, ताकि जिन शिक्षा खंडों में स्थिति सामान्य है वहां खेल आयोजन हो सकें।

संघ ने यह भी कहा कि 21 और 22 सितम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में लड़कों व लड़कियों की फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। यदि जिला स्तर पर फुटबॉल की प्रतियोगिता हो सकती है तो खंड और जोन स्तर पर भी अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव है। इससे अधिक से अधिक बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

इस मांग का समर्थन संघ महासचिव जसपाल सिंह राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहिंदर राठौर, सुभाष चंद, राम किशन, धनीराम, लज्जाराम, लक्ष्मण दास, वीरेंद्र शर्मा, विकास सकलानी, राकेश ठाकुर, सुनीता ग्रोवर और रश्मि राठी सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया।



