दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने आज ऐतिहासिक एवं प्राचीन माँ काली मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना तथा समृद्धि के प्रतीक झोटा पूजन के साथ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सायरोत्सव का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की तथा सभी को सायरोत्सव की शुभकामनाएँ दीं।

विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि सायरोत्सव न केवल अर्की, बल्कि पूरे प्रदेश के जन-जन की आस्था का प्रतीक है। यह उत्सव हमारी संस्कृति और परंपराओं को संजोए रखने के साथ-साथ हमें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, जो समाज में भाईचारे और सौहार्द को और मजबूत बनाते हैं।

उन्होंने वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सीमित संसाधनों के बावजूद राहत एवं पुनर्वास कार्य में पूरी निष्ठा से जुटी हुई है। सरकार का प्रयास है कि प्रभावित क्षेत्रों और लोगों को शीघ्र राहत मिल सके। उन्होंने विश्वास जताया कि जन-जन के सहयोग से आपदा प्रभावितों का जीवन जल्द ही पटरी पर लौट आएगा।

इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष पदम कौशल, पार्षद कुलदीप सूद, निर्मला देवी, कृषि उपज विपणन समिति सोलन के निदेशक प्यारे लाल शर्मा, ट्रक आपरेटर यूनियन दाड़लाघाट के अध्यक्ष ऋषि देव, आईटीआई प्रबंधन समिति के सदस्य सुमित शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य नरेश शर्मा, नगर पंचायत सचिव अभिनव शर्मा, उपमंडलाधिकारी अर्की निशांत तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






