दैनिक हिमाचल न्यूज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) अर्की इकाई ने मंगलवार को महाविद्यालय की बुनियादी सुविधाओं को लेकर आवाज उठाई। परिषद के प्रतिनिधियों ने प्रधानाचार्य को एक ज्ञापन सौंपकर छात्र-हितैषी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की अपील की।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से महाविद्यालय के शौचालयों की स्थायी स्वच्छता, विद्यार्थियों के लिए पीने योग्य स्वच्छ पानी की व्यवस्था तथा सुरक्षा की दृष्टि से एक स्थायी गेटकीपर की नियुक्ति की मांग की गई।

परिषद का कहना है कि इन मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

इस अवसर पर गौरव, अपराजिता, मेघांश, विशाल, आदित्य, प्रवीण, शगुन, अमन और विनायक उपस्थित रहे।


