दैनिक हिमाचल न्यूज : उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत दावटी घाट के लाहमो गांव में एक गर्भवती गाय पहाड़ी से गिरकर नीचे झाड़ियों में अटक गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और सामूहिक प्रयास से झाड़ियां काटकर गाय को बाहर निकालने की कोशिश की।

गाय की टांग में चोट लगने के कारण वह चलने में असमर्थ रही, ऐसे में ग्रामीणों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए उसी स्थान पर तंबू लगाकर उसे रखा। रातभर कई ग्रामीण जंगल में ही चौकीदारी करते रहे ताकि गाय सुरक्षित रहे।

अगली सुबह ग्रामीणों ने बांस के मोटे डंडों में रस्सी बांधकर अस्थायी स्ट्रेचर तैयार किया और गर्भवती गाय को सुरक्षित उठाकर उसके मालिक रत्न लाल के घर पहुंचाया।
इस मानवीय कार्य में रत्न लाल के बेटे पंकज कुमार, बृजलाल, दीनानाथ, मनसाराम, जगदीश चंद, भगतराम, परसराम, बेलीराम, रोशनलाल, तेजलाल, बलिराम, जतिन, पीयूष और बलदेव कुमार सहित अनेक ग्रामीणों ने योगदान दिया।

गांव के ही होमगार्ड जवान मनसाराम, जो डिजास्टर ट्रेनिंग प्राप्त हैं, ने रेस्क्यू अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं वेटनरी फार्मासिस्ट नरेश कुमार को बुलाकर गाय की जांच करवाई गई, जिसमें पता चला कि गाय और उसका आठ महीने का गर्भस्थ बछड़ा सुरक्षित हैं।
ग्रामीणों की संवेदनशीलता और सामूहिक प्रयास ने पूरे क्षेत्र में मानवता की सच्ची मिसाल पेश की है।




