ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) दाड़लाघाट में आईजीएमसी शिमला की भरोसेमंद डायग्नोस्टिक लैब एसआरएल ने कार्य करना आरंभ कर दिया है।इसका शुभारंभ एसबीआई बैंक के समीप डेंटल वर्ल्ड की बिल्डिंग में नेशनल हाइड्रो पावर कॉर्पोरेशन के सेवानिवृत्त अनुभाग अधिकारी अनिल गुप्ता के कर कमलों द्वारा रिबन काटकर किया गया।इस लैब के संचालक डॉक्टर संदीप गुप्ता ने बताया कि दाड़लाघाट क्षेत्र के लोगों की पुरजोर मांग को देखते हुए इस टेस्टिंग लैब को स्थापित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस लैब में हीमोग्लोबिन,शुगर,किडनी,लीवर,कोलेस्ट्रोल,थायराइड,कैल्शियम,हार्मोन, डायबिटीज,टाइफाइड,डेंगू,कैंसर,एलर्जी,लिवर फंक्शन,किडनी फंक्शन टेस्ट,लिपिड प्रोफाइल आदि की उच्च स्तरीय जांच उचित मूल्य पर लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी,जिससे लोग अपनी जांच के सही नतीजे और सही चिकित्सा सही समय पर प्राप्त कर सकेंगे।डॉक्टर संदीप ने बताया कि यह सुविधा लोगों के घर द्वार जाकर भी शुरू की जा रही है जिसमें अधिक पीड़ित लोगों का टैस्ट हेतु रक्त इत्यादि उनके घर जाकर एकत्रित किया जा सकेगा,ताकि लोगों को इस सुविधा को प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो।उन्होंने इस अवसर पर लोगों से आग्रह किया कि वे सही भरोसेमंद और सटीक परिणामों के लिए इस लैब में उचित दामों पर टेस्ट करवाकर लाभ उठाएं।