ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी सुमन बट्टू के नेतृत्व में कई गतिविधियों में भाग लिया।कैडेट सुष्मिता ने स्वतंत्रता हमने कैसे पाई विषय पर भाषण दिया।कैडेट्स सुष्मिता,नम्रता,हेमलता,जागृति,राकेश,वेदांश,गिरीश,एंजेल,हिमांशी आदि ने विद्यालय प्रांगण में देशभक्ति पर सुंदर रंगोली बनाकर देश प्रेम के लिए प्रेरित किया।कैडेट यश,केतन,सागर,चेतन तथा सुजल ने मनमोहक देशभक्ति पर चित्रकला बनाई।कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेंद्र कपिला,अमर सिंह, जागृति,जितेंद्र चंदेल,अनिता,नीलम,सुषमा,नरेंद्र कुमार ने कैडेट्स के कार्य की खूब सराहना की।