ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- बिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस) शिमला के तीन छात्र शनिवार को आउटिंग डे के दौरान लापता हो गए। लापता छात्रों की पहचान विदांश, अंगद और हितेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो तीनों कक्षा 6 के छात्र हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को निर्धारित आउटिंग डे पर छात्र माल रोड और रिज मैदान पर खरीदारी व जरूरी सामान लेने गए थे। बाकी छात्र समय पर हॉस्टल लौट आए, लेकिन ये तीन छात्र वापस नहीं पहुंचे।

स्कूल प्रबंधन ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया। देर शाम तक तीनों का कोई सुराग नहीं मिला था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को खोजने के प्रयास जारी हैं और उनके अभिभावकों से भी संपर्क किया जा रहा है।

