ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत चम्यावल के दसल गांव में आज सुबह तड़के भारी बारिश के कारण एक गौशाला की दीवार गिर गई। यह गौशाला जीतराम की है, जो गांव के ऊपरी हिस्से में पहाड़ी के किनारे स्थित है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

जीतराम ने बताया कि सुबह करीब चार बजे जब वे गौशाला में गाय को चारा डालने जा रहे थे, उसी समय जोर का धमाका हुआ और पीछे पहाड़ से आए भूस्खलन के कारण गौशाला की एक दीवार गिर गई। उन्होंने तत्काल साहस दिखाते हुए अंदर जाकर अपनी गाय को सुरक्षित बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि पहाड़ से लगातार मलबा गिर रहा है और गौशाला पर अब भी खतरा बना हुआ है। उनके पास अब कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है जहां गाय को सुरक्षित बांध सकें। फिलहाल उन्होंने बाहर तिरपाल लगाकर अस्थायी इंतजाम किया है, लेकिन रात को बाहर बांधना संभव नहीं है क्योंकि जंगली जानवरों का खतरा रहता है।

स्थानीय पंचायत प्रधान उर्मिला ठाकुर ने मौके की स्थिति को गंभीर मानते हुए परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर से जो बन सकेगा वह तुरंत किया जाएगा, और प्रशासन से भी इस मामले में शीघ्र राहत दिलाने के लिए आग्रह किया जाएगा।

वहीं, जीतराम ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी गौशाला की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और उन्हें इस संकट की घड़ी में मदद प्रदान की जाए।





