ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल के अंतर्गत शालाघाट-सोरिया सड़क मार्ग पर बीती रात भारी बारिश के चलते भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई है। इस घटना में भारी मलबा लेखराम बंसल की तीन मंजिला इमारत पर आ गिरा, जिससे भवन को बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। इमारत के ऊपर बना लेटर पूरी तरह मलबे से दब गया है और पास से गुजरने वाला रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

लेखराम बंसल चलने-फिरने में असमर्थ हैं और उनकी टांग का दो बार ऑपरेशन हो चुका है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इमारत पर जमा मलबा तुरंत हटाया जाए ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

सूचना मिलते ही पटवारी खुश्बू शर्मा भी मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। समोग पँचायत के उपप्रधान कैलाश भाटिया ने भी प्रशासन से शीघ्र राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।
प्रभावित परिवार ने आग्रह किया है कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति को और नुकसान से बचाए।






