ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – विश्व स्तनपान सप्ताह (1 से 7 अगस्त) के तहत आज प्लानिया आंगनवाड़ी केंद्र में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सिविल अस्पताल अर्की के एचआईवी काउंसलर डॉ. विजय कुमार शांडिल ने उपस्थित महिलाओं को स्तनपान के महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जन्म के छह माह तक केवल मां का दूध शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी होता है।

उन्होंने कोलोस्ट्रम (पहला पीला गाढ़ा दूध) को बच्चे का पहला टीका बताया, जो उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्तनपान से मां को भी लाभ होते हैं, जैसे स्तन कैंसर का जोखिम कम होना, प्रसवोत्तर रक्तस्राव में कमी और मां-बच्चे के बीच भावनात्मक जुड़ाव बढ़ना।

इस मौके पर महिलाओं को स्तनपान से जुड़ी सावधानियों, कार्यस्थल पर समर्थन, पोषण अभियान की भूमिका और इससे जुड़ी चुनौतियों से निपटने के उपायों की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय महिलाएं, गर्भवती और धात्री माताएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं को सही जानकारी देकर स्तनपान को बढ़ावा देना रहा।






