ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज-अर्की उपमंडल के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में भारत स्काउट एंड गाइड से जुड़े छात्र-छात्राओं ने विश्व स्कार्फ डे उत्साह और गर्व के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत स्काउट एंड गाइड की प्रार्थना से की गई।

स्काउट मास्टर भूपेन्द्र कुमार ने प्रार्थना सभा में उपस्थित मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा, समस्त अध्यापकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्काउटिंग के इतिहास व उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक अगस्त 1907 को इंग्लैंड के ब्राउनसी द्वीप में स्काउटिंग का पहला प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ था, जबकि भारत में 1909 में रॉबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडेन‑पावेल द्वारा भारत स्काउट एंड गाइड की नींव रखी गई थी।

इसके उपरांत विद्यालय की गाइड कैप्टन सरोज कुमारी ने मुख्याध्यापिका को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया। इसी क्रम में अध्यापक यशपाल वर्मा, पवन कुमार, सुभाष चंद और प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक अरुण शर्मा व पूर्ण चंद को भी स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने स्काउटिंग विषय पर अपनी रचनात्मकता दिखाई।
अंत में मुख्याध्यापिका ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।


